औड़िहार : जिम्मेदारों की नहीं खुल रही आंख, गैबीपुर में सड़क से सटा हुआ कुंआ दे रहा गंभीर हादसे को न्योता





औड़िहार। क्षेत्र के गैबीपुर गांव स्थित सड़क के किनारे बना हुआ खुला कुंआ हादसे को दावत दे रहा है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार की इस तरफ नजर नहीं पड़ रही है। बता दें कि गैबीपुर में सड़क किनारे स्थित एक खुला कुंआ मौत को दावत दे रहा है। गांव में सड़क का निर्माण कराने के दौरान ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क से एकदम सटे हुए खतरनाक कुंए को खुला छोड़ दिया गया था। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध भी किया था। इस बाबत गांव निवासी शुभम सिंह, संगम विश्वकर्मा आदि ने कहा कि सड़क पर कुंआ खुला व गहरा होने के चलते कभी भी हादसा हो सकता है। बताया कि आसपास दर्जनों घर हैं। जिससे छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग आदि लोगों को अंधेरे में कुंए में गिरने का खतरा बना रहता है। वहीं इस सड़क से आने-वाले वाहनों के लिए भी ये कुंआ खतरा साबित हो सकता है। मवेशी भी आए दिन कुंए में गिरते रहते हैं। लोगों ने मांग किया कि खुले कुएं के ऊपर लोहे का जाली लगाकर उसे ढंक दिया जाय या फिर कुंए को पूरी तरह से पाटकर उसे सड़क बना दिया जाए, ताकि कोई हादसा न हो।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : तरवनियां में अधिक लोड पड़ने से जला केबल बॉक्स, सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप
बहरियाबाद : रायपुर के विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में सकुशल संपन्न हुई बी. फॉर्मा की प्रायोगिक परीक्षाएं, डी. फॉर्मा व बी. फॉर्मा में प्रवेश जारी >>