जखनियां : सुशासन सप्ताह में चल रहा ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ कार्यक्रम, ग्रामीणों की फरियाद सुन निस्तारित कर रहे अधिकारी





जखनियां। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत सरकार की मंशा पर सभी ग्राम पंचायतों की समस्याओं को दूर करने के लिए तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी रविश गुप्ता तहसील कर्मचारियों के साथ जनता दर्शन में जनसमस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। इस बाबत उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के तहत आ रहे फरियादियों की सभी समस्याओं को पारदर्शी तरीके से निस्तारित कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि किसी समस्या पर वो किसी बिचौलिए की बजाय संबंधित अधिकारियों के पास जाएं। इस मौके पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 46वें मंडलीय प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान पाने वाले बच्चों को स्कूल में किया गया सम्मानित
सादात : शिक्षा जगत से जुड़े उपेन्द्र यादव का शोधकार्य पूर्ण होने पर मिली डॉक्टरेट की उपाधि, शुभेच्छुओं ने दी बधाई >>