जखनियां : 46वें मंडलीय प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान पाने वाले बच्चों को स्कूल में किया गया सम्मानित
जखनियां। बीते दिनों हुए 46वें मण्डलीय स्काउट और गाइड रैली में गाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए मनिहारी के स्कूली बच्चों ने उक्त रैली में प्रथम व द्वितीय स्थान पाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। जिसके बाद इन बच्चों के लिए स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. सन्तोष कुशवाहा ने बच्चों व उनके प्रशिक्षकों को मेडल व स्वेटर देकर सम्मानित किया। बता दें कि इस तरह का प्रदर्शन करने वाले ये बच्चे आगामी फरवरी में तमिलनाडु के जंबूरी में होने वाली राज्य व राष्ट्रीय स्तर की स्काउट गाइड प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। इस मौके पर प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष प्रेमलता देवी, स्काउटर अनिल पाल, यशवन्त कुमार, वीरेन्द्र राजभर, शीला देवी, रमेश राजभर, जुगनू खरवार, बेहफू राजभर, शान्ति देवी, रानी देवी, गुड्डी देवी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज