सैदपुर : अब सीधे 9वीं में नहीं बल्कि 5वीं से ही शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे नौनिहाल, 5वीं व 8वीं में फेल होने पर नई कक्षा में नहीं मिलेगा प्रवेश





सैदपुर। बच्चों को शिक्षा के प्रति बचपन से ही जागरूक करने व उनकी लापरवाही दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने फिर से बड़ा व ठोस कदम उठाते हुए अपनी शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव किया है। अब तक कक्षा 8वीं तक के बच्चों को फेल न किए जाने की अपनी नीति को बदलते हुए सरकार ने कक्षा 5वीं व 8वीं में फेल होने पर अगली कक्षा में प्रवेश ने देने का निर्णय लिया है। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि अब कक्षा 5 व कक्षा 8 में बच्चे के फेल होने पर उस कक्षा को पास किए बिना 6वीं या 9वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बताया कि इसके बावजूद इस परीक्षा में बच्चे की सहूलियत को देखते हुए उसे फेल होने के बाद दो माह के अंदर उसे उस कक्षा में पास करने का एक और मौका दिया जाएगा। इसके बावजूद अगर बच्चा उस प्रयास में भी फेल हो जाता है तो उसे उसी कक्षा में पूरे साल फिर से पढ़ाई करनी होगी और पास करने के बाद ही उसे अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। इधर फेल होने के बाद बच्चे का मन स्कूल व पढ़ाई से दूर न हो, इसके लिए भी शिक्षकों व स्कूल को विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। फेल होने वाले बच्चे की पढ़ाई का शिक्षकों, अभिभावकों आदि द्वारा पूरे वर्ष विशेष ध्यान रखकर उसे शिक्षा से जोड़ा जाएगा। मंत्रालय ने इसके लिए राजपत्र जारी करके अधिसूचना का प्रकाशन किया है। सरकार के इस निर्णय का अभिभावकों सहित स्कूलों ने भी स्वागत किया है। उनका कहना है कि 8वीं तक फेल न किए जाने की नीति का अधिकांश बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता था। 8वीं तक उन्हें लगता था कि वो बिना पढ़े ही पास हो जाएंगे तो पढ़ने की क्या आवश्यकता है? ऐसे में अचानक 9वीं में पढ़ाई उन्हें बोझ लगने लगती थी। लेकिन अब 5वीं व 8वीं में इस तरह के नियम से वो अपनी पढ़ाई के प्रति न सिर्फ जागरूक होंगे, बल्कि पूरी तरह से कतर्व्यनिष्ठ बनेंगे। सैदपुर के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल, बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव, बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अजय यादव, सैदपुर नगर स्थित आरएन पब्लिक स्कूल के निदेशक रामदयाल यादव, प्रबंधक राकेश यादव, उमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अतुल सिंह, सिधौना स्थित राज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निशांत यादव, मिर्जापुर उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक इसरार अहमद सिद्दिकी, कन्हईपुर प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्याक अवनीश यादव, सैदपुर प्राथमिक स्कूल प्रथम के प्रधानाध्यापक कमलेश यादव, कंपोजिट स्कूल सैदपुर द्वितीय निर्मला देवी की प्रधानाध्यापिका आदि ने इस नए कानून का खुले दिल से समर्थन किया है। कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून में इस संशोधन की काफी समय से आवश्यकता थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : नगर के सुधार की जिम्मेदारी रखने वाले सभासदों को ही करना पड़ रहा भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना, डीएम से करेंगे शिकायत
देवकली : महाकुंभ में जाकर रहने की इच्छा रखने वाले सैदपुर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था, इस नंबर पर करें संपर्क >>