औड़िहार : बाजार में लगाया गया ओटीएस का शिविर, 65 के पंजीकरण करके वसूले गए साढ़े 3 लाख रूपए, 42 का कटा कनेक्शन





सैदपुर। विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के औड़िहार बाजार में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में कैंप में कुल 65 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिनसे कुल साढ़े 3 लाख रूपए के बकाए की वसूली की गई। इसके बाद चेकिंग की गई। जिसमें बकाया जमा न करने वाले 42 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। लोगों को जागरूक करते हुए अधिशासी अभियंता ने कहा कि 31 दिसंबर तक योजना के तहत विशेष छूट है। इस अवधि में पंजीकरण कराने वालों को 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस मौके पर एसडीओ एके सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों का उपद्रव, आए दिन करते हैं मारपीट व छात्राओं पर कसते हैं फब्तियां