भीमापार : सहकारी समितियों में यूरिया की किल्लत के बीच भीमापार में पहुंची यूरिया की खेप, सोमवार को होगा वितरण
भीमापार। क्षेत्र की सहकारी समितियों में यूरिया की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रहीं है। जिन समितियों पर यूरिया पहुंच रही है, वहाँ लेने के लिए किसान टूट पड़ रहे हैं। शनिवार को भीमापार सहकारी समिति पर यूरिया की खेप ट्रक में भरकर पहुंचाई गई। उक्त यूरिया का वितरण किसानों में सोमवार से किया जाएगा। बता दें कि गेहूं की बुआई के वक्त इसी तरह डीएपी के लिए किसानों को किल्लत झेलनी पड़ी थी और समितियों पर हंगामा भी हुआ था। अब समितियों पर यूरिया के लिए भी वही समस्या बरकरार है। साधन सहकारी समिति भीमापार पर शनिवार की सुबह यूरिया पहुँच तो गई है लेकिन रविवार होने की वजह से सोमवार को इसका वितरण किया जाएगा। इस बाबत सचिव शंकर राम ने बताया कि 250 बोरी यूरिया पहले आई थी, जिसे किसानों में वितरित किया जा चुका है। अब फिर से 250 बोरी यूरिया आई है, जिसका वितरण सोमवार को किया जाएगा। सहायक निबंधक अंशल कुमार ने बताया कि जिले में यूरिया की कमी नहीं होने दी जायेगी।