देवकली : महाकुंभ में जाकर रहने की इच्छा रखने वाले सैदपुर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था, इस नंबर पर करें संपर्क





देवकली। प्रयागराज में आयोजित आध्यात्मिक महाकुम्भ पर्व के मौके पर मेला क्षेत्र में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तरी पट्टी के बेनी माधव रोड स्थित ज्ञान शिक्षा शोध संस्थान में शिविर बनाया गया है। जानकारी देते हुए देवचंदपुर के हनुमान मंदिर के पुजारी सद्गृहस्थ संत जयप्रकाश दास फलहारी ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले सैदपुर तहसील क्षेत्र लोग शिविर में रूक सकते हैं। जहां उनके रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। किसी भी भक्त के लिए मोबाइल नंबर 99180 84591 को भी जारी किया है। जिस पर सम्पर्क किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अब सीधे 9वीं में नहीं बल्कि 5वीं से ही शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे नौनिहाल, 5वीं व 8वीं में फेल होने पर नई कक्षा में नहीं मिलेगा प्रवेश
बहरियाबाद : रायपुर के लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में डीएलएड (बीटीसी) में शुरू हो गया प्रवेश, समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क >>