सादात : बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची इंटरसिटी एक्सप्रेस, गुजरते ही उसी जगह पटरी पर गिरा विशालकाय पेड़, कई ट्रेनें बाधित
सादात। जखनियां से सादात रेलवे स्टेशन के बीच हुरमुजपुर हाल्ट पर रविवार की दोपहर उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने के चंद सेकेंड बाद ही रेलवे ट्रैक किनारे खड़ पीपल का एक विशाल लेकिन सूख चुका पेड़ टूटकर ओएचई तार पर गिर गया। ओएचई तार पर पेड़ गिरने से कई ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा, वहीं इसकी सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। औड़िहार से लगभग आधे घंटे बाद रेल वैगन टॉवर पहुंचा, जिसके काफी देर बाद ओएचई तार की मरम्मत कर ट्रेनों का आवागमन को सुचारु किया जा सका। इस बीच अलग-अलग स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनें घंटों तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि दोपहर करीब एक बजे वाराणसी सिटी से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सादात से जखनियां की तरफ रवाना हुई। दोनों स्टेशनों के बीच पड़ने वाले हुरमुजपुर हाल्ट से इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही आगे निकली, वहां खड़ा पीपल का सूखा पेड़ एक झटके में टूटकर गिरा और ओएचई तार पर लटक गया। जिसके बाद हॉल्ट के बुकिंग क्लर्क जयप्रकाश सिंह ने इसकी सूचना सादात के स्टेशन मास्टर विजय कुमार को दी। इधर सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल औड़िहार जंक्शन पर सूचना दी जो वहां से ओएचई वैगन टॉवर के साथ दर्जनों विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे में पेड़ को काटकर हटाया जा सका और फिर काफी देर बाद टूटे ओएचई तार की मरम्मत करके ट्रेनों का आवागमन पुनः बहाल किया गया। इसके चलते दादर एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, गोरखपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें जगह-जगह रूक गई थीं। वहीं लोगों में चर्चा थी कि अगर वो विशाल पेड़ ट्रेन के सामने या उसके ऊपर गिर गया होता तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था।