सैदपुर : ओटीएस में लापरवाही बरतने वाले जेई को अधीक्षक अभियंता ने किया सस्पेंड, 10 अन्य को सेवामुक्त करने की तैयारी
सैदपुर। बिजली विभाग द्वारा बड़े बकाएदारों से शत प्रतिशत वसूली के लिए चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना में लापरवाही बरतने पर सैदपुर क्षेत्र के एक अवर अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है। दो दिनों पूर्व वाराणसी मंडल के चीफ इंजीनियर ने होलीपुर व सौना गांव में शिविर लगाया था और वहां ग्रामीणों को ओटीएस बाबत जागरूक करने के साथ ही विद्युतकर्मियों के कार्यों की भी समीक्षा की थी। इस दौरान ओटीएस के कार्य में अवर अभियंता रामनारायण यादव की गंभीर लापरवाही मिली थी। जिसके बाद उनके अन्य कार्यों की जांच की गई और लापरवाही की पूर्ण पुष्टि होने के बाद गाजीपुर के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने जेई रामनारायण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही 10 निविदाकर्मियों द्वारा ओटीएस सहित अन्य विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनको सेवामुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लापरवाही पर अधिकारियों के इस रौद्र रूप व कड़ी कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।