गाजीपुर : गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन ने कराई कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट, कई मानदंडों पर 85 बच्चों ने पास की परीक्षा





गाजीपुर। शहर के जगदीशपुरम स्थित एमजेआरपी स्कूल के सभागार में जिला स्तरीय ताईक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय से सम्बंधित 85 ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने अपनी ताईक्वांडो प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान टेस्ट में बच्चों के पंच, फुट वर्क, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, स्टांश, फाइट स्किल आदि की जांच की गई। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व विद्यालय के प्रशिक्षक अब्दुल मलिक खान ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला ताईक्वांडो संघ व उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। जिसमें पर्यवेक्षक विपूज कुशवाहा थे। बताया कि उक्त कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में अंजली कुमारी, ऋतु यादव, सिमराह तनशीत, आरती कुमारी, भूमि कुमारी, साक्षी यादव, अवंतिका मौर्य, प्रिया यादव, मुस्कान पासवान, अमन कुमार, आलोक कुमार, नैंसी यादव, उज्ज्वल सिंह, वरुण प्रताप सिंह, संजीव सिंह, मयूर शर्मा, प्रतीक कुशवाहा, प्रियांशी, कृतिका मिश्रा, शिवांक राय, अंशिका राय, कल्पना पासवान, आश्वी सिंह, अदिति यादव, आर्या सिंह, अल्फिया बानो, समर सिंह, आदित्य कुशवाहा, आयुष यादव, राधेश्याम यादव, राधा राय, अंशिका सिंह, अंकुर मौर्य, शौर्य यादव, देवांश श्रीवास्तव, शुभांगी गुप्ता, आदर्श राय, अनन्य पांडे, अंशिका जायसवाल, अक्सा खान, आरोही मौर्य, सान्वी शर्मा, साक्षी राय, दिव्यांशी मौर्य, सान्वी कुशवाहा, अनूप कुमार यादव, शुभम यादव, आर्यन भारद्वाज, रमन यादव, शुभम राज, अंशिका राय, गंगेश मौर्य, सुमित यादव, लक्ष्मण कुमार, अमन चौरसिया, दुर्गा प्रताप सिंह यादव, दिव्यांशु यादव, नितिन कुमार, अक्षिता राय व उत्कर्षिता पाल ने येलो बेल्ट की परीक्षा पास की। वहीं शिवांशु कुशवाहा, प्रियांशु कुशवाहा, सुशील कुमार यादव व हर्ष सिंह ने ग्रीन बेल्ट की परीक्षा पास किया। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया जल्द ही कानपुर स्थित राज्य ताईक्वांडो संघ द्वारा जारी प्रमाण पत्र उक्त सफल खिलाड़ियों को प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संस्थापक जगदीश कुशवाहा, प्रबंधक राजेश कुशवाहा, खेल प्रशिक्षक आशुतोष मिश्रा, प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, जयहिंद यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : फंदे से लटककर विवाहिता ने दे दी जान, पिता ने दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा
सादात : बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची इंटरसिटी एक्सप्रेस, गुजरते ही उसी जगह पटरी पर गिरा विशालकाय पेड़, कई ट्रेनें बाधित >>