जंगीपुर : नगर के सुधार की जिम्मेदारी रखने वाले सभासदों को ही करना पड़ रहा भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना, डीएम से करेंगे शिकायत





जंगीपुर। पूरे नगर पंचायत के सुधार का जिम्मा रखने वाले सभासदों को ही जब सही कार्य के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ जाए तो इससे बुरी स्थिति कुछ नहीं हो सकती। ऐसा ही मामला जंगीपुर नगर पंचायत का है। वहां पर नगर में जलजमाव व घटिया नाला निर्माण के विरोध में नपं के सभासदों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि घटिया गुणवत्ता के नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया कि इसके लिए लंबे समय से हम अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष को सूचित करते रहे हैं, इसके बावजूद भ्रष्टाचार का आलम से है कि इतनी बार कहने के बावजूद न तो कोई निष्कर्ष निकला और न ही कार्य रूका। साथ ही जलजमाव की भी समस्या बन गई है। जिसके विरोध में सोमवार को जलजमाव और घटिया नाला निर्माण का विरोध करते हुए सभासदों ने प्रदर्शन किया। कहा कि इस्टीमेट मांगने पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यह आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इस बात को सुनते ही सभासद तत्काल नगर पंचायत कार्यालय से चले गये। बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष, ईओ व ठेकेदार की मिली भगत से किए जा रहे इस भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी। इस मौके पर सभासद आफताब अंसारी, निजामुद्दीन कुरैशी, मुकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, प्रवीण यादव, राहुल जायसवाल, प्रतिनिधि गालिब खान, दिवाकर प्रसाद, बजरंगी गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सीएचसी का राज्य स्तरीय टीम ने किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के बॉयो वेस्ट निस्तारण प्रक्रिया का भी लिया जायजा
सैदपुर : अब सीधे 9वीं में नहीं बल्कि 5वीं से ही शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे नौनिहाल, 5वीं व 8वीं में फेल होने पर नई कक्षा में नहीं मिलेगा प्रवेश >>