नोनहरा : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, महिला की दर्दनाक मौत, युवक की हालत गंभीर, रेफर





नोनहरा। थानाक्षेत्र के सदिकापुर रेलवे क्रासिंग के पास एनएच 31 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। इधर घटना के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुहम्मदाबाद के बसाउ का पुरा निवासी आनंद यादव 25 पुत्र स्व. अशोक यादव हरिबल्लमपुर निवासिनी अनीता देवी 40 पत्नी सुबच्चन यादव को बाइक पर बिठाकर कहीं जा रहा था। अभी वो सदिकापुर के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया। जिसमें अनीता देवी छिटककर गिर गई और उसके नीचे आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं आनंद भी बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया और घायल को जिला अस्पताल भेजा। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका दो पुत्रों को छोड़ गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : बाजार में लगाया गया ओटीएस का शिविर, 65 के पंजीकरण करके वसूले गए साढ़े 3 लाख रूपए, 42 का कटा कनेक्शन
सैदपुर : ओटीएस में लापरवाही बरतने वाले जेई को अधीक्षक अभियंता ने किया सस्पेंड, 10 अन्य को सेवामुक्त करने की तैयारी >>