करंडा : सनातन संस्कृति को न जानना व आपस में संघर्ष करना ही हम सबके विकास में सबसे बड़ी बाधा - मिलन समारोह में बोले पीठाधीश्वर





करंडा। क्षेत्र के सईतापट्टी में श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में साप्ताहिक मिलन प्रवचन का आयोजन किया गया। जिसमें पीठाधीश्वर प्रज्ञापुरुष ओम आनंद प्रभु ने प्रवचन दिया। इस दौरान उन्होंने देश में व्याप्त सांप्रदायिक विद्वेष को खत्म करने की बात कही। कहा कि सबको समुचित पथ प्राप्त हो, यही हमारा उद्देश्य है। कहा कि जन मानस आज सनातन संस्कृति को न जानने के कारण परस्पर संघर्षरत है और यही बात हमारे विकास में सबसे बड़ी बाधा है। इसके बाद श्री नागा बाबा के मंत्रों का सामूहिक जाप किया गया। इसके बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर आचार्य डॉ. सरोजिनी, प्रभुनारायण पांडेय, रविकांत सिंह, महेंद्र सिंह, श्यामसुंदर गुप्ता, शेषनाथ सिंह, लाल बिहारी यादव, राजेंद्र श्रीवास्तव, राधे रमण सिंह, संध्या तिवारी, धीरज, संजय पांडेय, श्रीकान्त भारद्वाज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सनबीम वर्ल्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, कोतवाल ने बताया प्रतियोगी भावना का वास्तविक अर्थ
सैदपुर : भितरी मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने यूपी पुलिस के दारोगा को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, दो माह बाद थी बेटी की शादी >>