सैदपुर : सनबीम वर्ल्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, कोतवाल ने बताया प्रतियोगी भावना का वास्तविक अर्थ





सैदपुर। क्षेत्र के डहन गांव स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कोतवाल योगेंद्र सिंह व बतौर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता एचएन सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करकेकिया। इसके बाद बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रदूषण मापने के पिरामिड, सोलर लाइट, पवन चक्की आदि को बनाया था। साथ ही बाल मेले में बच्चों ने बिना आग के सैंडविच आदि बनाए। इसके अलावा स्टॉल लगाकर चाय, पकौड़ी, समोसा, डोसा आदि बनाकर बच्चों ने उसका वितरण किया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगी खेल भी आयोजित किए थे, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रदर्शनी देखकर उनके टीमवर्क कार्य की सराहना की और कहा कि इसी तरह से एक दूसरे की मदद करके जीवन में आगे बढ़ते जाना है। कहा कि प्रतियोगी भावना रखना अच्छी बात है, क्योंकि इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। लेकिन प्रतियोगी भावना रखने के दौरान किसी से द्वेष की भावना रखना गलत है। इससे हमारा ही मानसिक नुकसान होता है। इसके पश्चात बच्चों को साइबर अपराध से बचने के लिए गुर सिखाते हुए आवश्यक टिप्स दिए और कहा कि घर जाकर अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को भी इससे जागरूक करें। इसके बाद अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, अखिलेश मौर्य, शिवकुमारी देवी, अमित सिंह, दिलीप सिंह आदि रहे। संचालन प्रधानाचार्य पीएन सिंह व आभार निदेशक अजय प्रताप सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची इंटरसिटी एक्सप्रेस, गुजरते ही उसी जगह पटरी पर गिरा विशालकाय पेड़, कई ट्रेनें बाधित
करंडा : सनातन संस्कृति को न जानना व आपस में संघर्ष करना ही हम सबके विकास में सबसे बड़ी बाधा - मिलन समारोह में बोले पीठाधीश्वर >>