सैदपुर : सीएचसी का राज्य स्तरीय टीम ने किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के बॉयो वेस्ट निस्तारण प्रक्रिया का भी लिया जायजा





सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम ने किया। सोमवार को प्रदेश मुख्यालय से सैदपुर सीएचसी पर पहुंची 3 सदस्यीय टीम सबसे पहले लेबर रूम में पहुंची। वहां भर्ती प्रसूताओं से आवश्यक पूछताछ व मिल रही सुविधाओं की जांच करने के बाद मशीनों आदि की जांच की। इसके बाद लेबर वार्ड में टीम ने पहुंचकर आवश्यक जायजा लिया। वहां से ऑपरेशन थियेटर में गए और वहां किए गए ऑपरेशनों को लेकर ओटी टेक्निशियन से पूछताछ की और पंजिका की जांच की। संतुष्ट होने के बाद वो कंप्यूटर कक्ष में पहुंचे और वहां भी फीड किए जा रहे डेटा को लेकर आवश्यक निरीक्षण किया। वहां से वो अस्पताल के पिछले हिस्से में पहुंचे। जहां अस्पताल से निकलने वाले बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किस तरह से किया जा रहा है, साथ ही विभाग द्वारा तय की गई गाइडलाइंस का पालन निस्तारण के दौरान किया जा रहा है या नहीं, इसकी बारीकी से जांच कर रिपोर्ट बनाई गई। इसके बाद कार्यालय में पहुंचकर कर्मियों को बुलाया और उनसे अस्पताल में एनवॉक्स के तहत किए गए जा रहे कार्यों व उन कार्यों को किस गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है, इसकी पड़ताल की और फिर आवश्यक रिकार्ड्स की जांच की। कहा कि शासन की पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग पर नजर है। ऐसे में अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें, ताकि किसी तरह की लापरवाही की गुंजाइश खत्म हो जाए। इसके बाद टीम रवाना हो गई। इस मौके पर टीम में शामिल सदस्य व आजमगढ़ के डिविजनल कंसल्टेंट डॉ. संजय प्रियदर्शी, वाराणसी के डिविजनल कंसल्टेंट डॉ. प्रवीण सोलंकी, यूएनडीपी के डॉ. आशुतोष मिश्र सहित सैदपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. बीके राय, डॉ. केडी उपाध्याय, फार्मासिस्ट विपिन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नगर में किए गए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सैकड़ों की संख्या में होहल्ला करने पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाल
जंगीपुर : नगर के सुधार की जिम्मेदारी रखने वाले सभासदों को ही करना पड़ रहा भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना, डीएम से करेंगे शिकायत >>