सैदपुर : नगर में किए गए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सैकड़ों की संख्या में होहल्ला करने पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाल





सैदपुर। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सोमवार को प्रशासन बेहद आक्रामक दिखा और उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर भी चला। जिसके चलते नई सड़क पर सैकड़ों की संख्या में सब्जी, मिठाई आदि के विक्रेता एकजुट होकर होहल्ला करने लगे। सूचना पाकर मौके पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह को देखकर वहां जुटी भीड़ गायब हो गई। पूरे सैदपुर नगर के हर बाजारों में किसी न किसी प्रकार से सड़कों व पटरियों पर अतिक्रमण किया गया है। जिसके चलते जहां रास्ता संकरा हो गया है, वहीं लोगों को आवागमन में समस्या होने पर अतिक्रमण का विरोध करने पर मनबढ़ अतिक्रमणकारी राहगीरों को पीट भी देते हैं। बीते दिनों एक व्यापारी को टेंपो चालक द्वारा पीट दिए जाने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। जिसके बाद से ही नगर में लगातार आए दिन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाता है। दो दिनों पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ भी पैदल ही निकलकर अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी दी थी। सोमवार की शाम 4 बजे नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, नगर पंचायत के लेखा लिपिक सुरेंद्र सोनकर पुलिस टीम के साथ नगर में निकले। इस दौरान टीम को देखकर मां काली मंदिर से लगायत पुराने स्टेटे बैंक तिराहा, वहां से मुख्य बाजार तक उन्होंने पैदल ही अतिक्रमण हटवाया। टीम को देखकर दुकानदारों ने पटरियों पर लगाए गए अतिक्रमण को खुद ही हटा लिया। इधर आगे बढ़ने पर सब्जी विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दिया कि वो अतिक्रमण हटा लें। वहां से वो हाईवे का अतिक्रमण हटवाने हुए नई सड़क तिराहे पर पहुंचे। वहां सड़क की पटरी पर टीन शेड लगाकर किए अतिक्रमण आदि को बुलडोजर से उखड़वा दिया। इधर वहां पर सैकड़ों की संख्या में सब्जी मंडी, मिठाई की दुकान आदि के विक्रेता जुट गए और बवाल काटने लगे। उनका कहना था कि अतिक्रमण हटवाया जा रहा है तो हर किसी का हटवाया जाए। वहां सड़क की पटरी पर रखे गए मार्बल्स को भी तोड़ने की मांग कर रहे थे। नायब तहसीलदार ने कहा कि मार्बल्स काफी अधिक संख्या में हैं, ऐसे में इन्हें कल तक हटा लिया जाएगा। दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन्हें कल तक नहीं हटाया तो हटवाने का भी हर्जाना वसूला जाएगा। इधर हड़कंप की सूचना पाकर कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो वहां होहल्ला कर रहे लोग गायब हो गए। नायब तहसीलदार ने कहा कि किसी भी हाल में सड़क व पटरियों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सरकारी नाली के दूसरी तरफ ही अपना व्यवसायिक काम करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में अनोखे अंदाज में मना किसान दिवस, एमके ट्रेडर्स के मनोज यादव व सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष सिंह ने बच्चों में बांटी खाद्य सामग्री
सैदपुर : सीएचसी का राज्य स्तरीय टीम ने किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के बॉयो वेस्ट निस्तारण प्रक्रिया का भी लिया जायजा >>