मुहम्मदाबाद : करोड़ों रूपए के सोने व चांदी के जेवरों की चोरी के मामले में पीड़ित ने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर लगाया सवालिया निशान





मुहम्मदाबाद। बीते दिनों करोड़ों रूपए के जेवरों की चोरी के मामले में पीड़ित ने एसपी को पत्रक सौंपकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए गुहार लगाई गई। यूसुफपुर बाजार निवासी इमरान ने एसपी को पत्रक देकर कोतवाली के क्रियाकलाप को कटघरे में खड़ा करके हीला हवाली करने की बात कही है। बताया कि मेरी बुआ तैबुन्निसां व उनकी तीन बहनें मोहम्मदाबाद कस्बे के जफरपुर मोहल्ला में एक साथ रहती हैं और वो काफी धनी हैं। बताया कि उनके पास करोड़ों रूपए कीमत के 6 किलो सोने एवं 20 किलो चांदी के आभूषण थे। बताया कि इन आभूषणों के बारे में बुआ के पड़ोसी मेराज राईनी पुत्र स्व. अजीज राईनी को अच्छी तरह से जानकारी थी। बताया कि पड़ोसी होने के नाते वो हमेशा ही बुआ के घर आता जाता रहता था। इस बीच घर में चोरी हो गई और वो चोरी के बाद से ही फरार है। बताया कि चोरी के इस मामले में आरोपी राईनी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपी को मऊ से पकड़कर दो दिनों तक थाने में रखा और फिर उसे छोड़ दिया। पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब उसे पकड़ा गया तो संभवतः उसने दो अन्य की भी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बावजूद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। उसने एसपी से इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी की गुहार लगाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : नाबालिग संग अपराध के मामले में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
कासिमाबाद : हेलमेट लगाया होता तो बच सकती थी तीनों युवाओं की जिंदगियां, दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में 3 की मौत, 2 घायल >>