नंदगंज : शिक्षण संस्थाओं की धूमधाम से मनी सिल्वर ज्युबिली, 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए संस्थापक





नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर स्थित सावित्री इंटरनेशनल स्कूल, महिला महाविद्यालय व बालिका इंटर कालेज की स्थापना के 25 साल पूर्ण होने पर सिल्वर ज्युबिली शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। साथ ही विद्यालय के संस्थापक स्व. राणा प्रताप सिंह की 23वीं पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस दौरान छात्राओं ने गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। छात्राओं ने लोकगीत, भक्ति गीत, नृत्य और एकांकी की प्रस्तुतियों से सराहना लूटी। बसंत गीत, राजस्थानी गीत व शिव तांडव स्त्रोत सहित अन्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह व विशिष्ट अतिथि द्वय (हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश प्रभारी) डॉ राकेश राय व वाराणसी विकास प्राधिकरण अंबरीश सिंह भोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने स्व. राणा प्रताप सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा एमएलसी निधि से बने सीसी रोड का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों का कार्यक्रम देखकर मन हर्षित हो उठा है। मैं इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इसके बाद प्रधानाचार्य सोनी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान विजय सिंह, शिवप्रसाद सिंह, केदारनाथ सिंह, लालमणि सिंह, अरुण सिंह, डॉ. बीके श्रीवास्तव, डॉ. दुर्गेश सिंह, सुनील सिंह, बुलबुल सिंह, वीरु सिंह, अखंड प्रताप, प्रतिभा सिंह, गीता सिंह आदि रहे। संचालन लल्लन सिंह व आभार प्रबंधक सावित्री सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : बेसहारा पशुओं के लिए भी आफत बन गई दो दिनों से पड़ रही भीषण ठंड, बीमार पड़ता देख लोगों ने डीएम से की ये मांग
सैदपुर : तहसील दिवस का बहिष्कार व धरने पर बैठकर एंटी करप्शन व विजिलेंस की कार्रवाई की लेखपालों ने किया विरोध >>