बहरियाबाद : सामाजिक संगठन ने कराया नेक कार्य, भीषण सर्दियों में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिले
बहरियाबाद। हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट की जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें गरीब, विधवा, दिव्यांग व असहायों में कुल 150 कम्बल वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी ने कहा कि गरीबों असहायों की सेवा ही भगवान की पूजा है। इस दौरान भीषण सर्दियों में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय, विद्युत प्रकाश, गीता सिंह, गौरव वर्मा, कृष्णा सिंह, महेंद्र प्रताप गोडसे, सरोज सिंह, बलजीत प्रधान, श्रवण कुमार आदि रहे। संचालन सूर्य प्रताप सिंह ने किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज