कासिमाबाद : हेलमेट लगाया होता तो बच सकती थी तीनों युवाओं की जिंदगियां, दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में 3 की मौत, 2 घायल
कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के बड़ौरा चट्टी पर शुक्रवार की शाम को दो बाइकों की हुई सीधी भिड़ंत में 3 युवकों की मौत के बाद से ही मृतकों के गांवों में मातम फैल गयाहै। वहीं परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आया तो उनमें कोहराम मच गया। बता दें कि सनेहुआं गांव निवासी 40 वर्षीय दिनेश राजभर व 25 वर्षीय शक्ति गुप्ता कासिमाबाद बाजार गए थे और शुक्रवार की देर शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस बीच मऊ में लगा मेला देखकर आ रहे मुबारकपुर गंगौली निवासी 25 वर्षीय पंकज कुमार, 25 वर्षीय एडीसन कुमार व 25 वर्षीय अमित कुमार की बाइक से उनकी बड़ौरा चट्टी पर सीधी भिड़ंत हो गई थी। दोनों बाइकों की रफ्तार काफी ज्यादा थी। जिसके चलते दोनों की टक्कर के बाद हेलमेट के अभाव में सिर में गंभीर चोट लगने से दिनेश व उसके दोस्त शक्ति सहित दूसरी बाइक को चला रहे पंकज की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं पीछे बैठे एडीसन व अमित को भी गंभीर चोटें आई थीं। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तीनों के गांवों में मातम फैल गया। ग्रामीण उनके घरों पर जाकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे थे। वहीं प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था। मृतक दिनेश मजदूरी करके व ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वो दो पुत्र व 2 बेटियां छोड़ गया है। वहीं उसका दोस्त मृतक शक्ति की शादी नहीं हुई थी। वो अपने पिता विजय के साथ उनके फास्ट फूड के रेस्टोरेंट पर हाथ बंटाता था। तीसरे मृतक पंकज की भी अभी शादी नहीं हुई थी और वो भी मजदूरी करके परिवार चलाता था।