नंदगंज : बेसहारा पशुओं के लिए भी आफत बन गई दो दिनों से पड़ रही भीषण ठंड, बीमार पड़ता देख लोगों ने डीएम से की ये मांग





नंदगंज। दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड इंसानों के साथ ही बेसहारा पशुओं के लिए आफत बन गई है। पशु ठंड से बीमार हो रहे हैं और धीरे-धीरे कमजोर होकर चलने-फिरने में अक्षम हो रहे हैं। किसानों के लिए परेशानी का सबब बने इन बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए स्थापित आश्रय केंद्रों में भी इन्हें आश्रय नहीं मिल रहा है। ठंड की चपेट में आकर ये गोवंश खाना-पीना छोड़ दे रहे हैं। सब्जी मंडी के पीछे बगीचे में बेसहारा पशु पड़े रहते हैं। पशुप्रेमियों ने अलाव जलाकर किसी तरह कुछ हद तक राहत पहुंचाने का काम किया है। इसी तरह क्षेत्र के कुछ अन्य ग्राम पंचायतों में बने अस्थाई गौशाला की स्थिति बेहद खराब है। ठंड पशुओं के लिए मुसीबत बन गया है। कई पशु ठंड से बीमार पड़ गए हैं। मौके पर पशुओं की देखभाल के लिए कोई नजर नहीं आ रहा। सभी पशु ठंड से बेहाल हैं। स्थानीय लोगों ने डीएम का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए टीम बनाकर अस्थाई गोशालाओं के निरीक्षण तथा गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : सामाजिक संगठन ने कराया नेक कार्य, भीषण सर्दियों में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिले
नंदगंज : शिक्षण संस्थाओं की धूमधाम से मनी सिल्वर ज्युबिली, 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए संस्थापक >>