सैदपुर : तहसील दिवस का बहिष्कार व धरने पर बैठकर एंटी करप्शन व विजिलेंस की कार्रवाई की लेखपालों ने किया विरोध





सैदपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर नगर स्थित तहसील में शनिवार की दोपहर 2 बजे तक लेखपालों ने तहसील दिवस का बहिष्कार किया और वहीं बैठकर विरोध प्रदर्शन करके नारेबाजी की। इसके बाद एंटी करप्शन टीम की कार्यप्रणाली के विरोध में लेखपाल संघ के अध्यक्ष राहुल मौर्य के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपा। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि साजिश के तहत लेखपालों को फंसाए जाने की नीयत से साधारण सी शिकायत पर भी एंटी करप्शन, विजिलेंस आदि टीमें जबरदस्ती कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने लेखपालों पर हो रही एंटी करप्शन, विजिलेंस आदि की कार्रवाई को पूरी तरह से रोकने की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित पत्रक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को सौंपा। कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है और उसका संबंध सीधे जनता से होता है। ऐसे में भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण के लिए लेखपाल के पास ही आते हैं। कहा कि दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। ऐसे में प्रभावित व्यक्तियों का परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और उनको साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने का कार्य किया जाता है। ऐसे में बिना रिश्वत लिए ही लेखपालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस मौके पर परमानंद मौर्य, आनन्द, अजीत, प्रियंका आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : शिक्षण संस्थाओं की धूमधाम से मनी सिल्वर ज्युबिली, 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए संस्थापक
मुहम्मदाबाद : एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के खिलाफ लेखपालों ने एसडीएम को दिया पत्रक, किया प्रदर्शन >>