सैदपुर में अनोखे अंदाज में मना किसान दिवस, एमके ट्रेडर्स के मनोज यादव व सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष सिंह ने बच्चों में बांटी खाद्य सामग्री
सैदपुर। नगर के भितरी मोड़ पर एक छत के नीचे सभी तरह के घरेलू सामान के लिए खोले गए एमके ट्रेडर्स ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कमजोर तबके के बच्चों में खाद्य सामग्री का वितरण कराया। एमके ट्रेडर्स के संचालक मनोज यादव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह देश के अन्नदाता किसानों के साथ ही गरीब तबके के लिए मसीहा थे। उनके दिखाए रास्ते पर आज भी किसान चलते हैं। कहा कि उनकी जयंती को पूरा देश किसान दिवस के रूप में मनाता है। कहा कि उनकी सीख थी कि जब तक समाज का हर वर्ग एक दूसरे के लिए खड़ा नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता। कहा कि संपन्न तबके को आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए खड़ा होना चाहिए तो कमजोर तबके को शारीरिक रूप से लोगों की मदद करनी चाहिए। उनका कहना था कि समाज का हर वर्ग एक दूसरे का पूरक है। उनकी इसी सोच को सार्थक करते हुए करंडा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता हर्ष सिंह, दीपक कुमार आदि के साथ नगर स्थित बस्ती के बच्चों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चे चहक उठे। हर्ष सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के लिए इससे बेहतर श्रद्धांजलि हो ही नहीं सकती कि उनकी जयंती पर उनकी वजह से सैकड़ों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई हो। मनोज यादव ने कहा कि आगे भी एमके ट्रेडर्स द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे।