जखनियां : टीबी उन्मूलन के लिए सीएचओ संग हुई बैठक, संक्रमितों को लेकर दिया गया सख्त निर्देश





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित सीएचसी में टीबी उन्मूलन योजना के तहत सीएचओ की बैठक हुई। जिसमें केंद्र प्रभारी डॉ जोगिंदर यादव ने टीबी उन्मूलन योजना के तहत संबंधित क्षेत्र के 23 सीएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि टीबी रोगियों के साथ समाज में गलत मानसिकता फैली है। वो उनके साथ छुआछूत करते हैं। इस दौरान उन्होंने टीबी की रोकथाम करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों की बिंदुवार जानकारी दी। बताया कि 60 वर्ष के अधिक उम्र के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी के रोगी, उनके साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज से प्रभावित, एचआईवी से ग्रसित तथा नशा करने वाले व्यक्तियों के बलगम की जांच करें और संक्रमित पाए जाने पर उनको चिन्हित करके उनकी जांच रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित पर कार्रवाई तय है। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव, मनीष कुमार गुप्ता, जमुना प्रसाद, अवधेश कुमार, मुराही, प्रियांशु, शेर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : लेखपालों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन, प्रशिक्षु लेखपालों ने धरने से बनाई दूरी
गाजीपुर : बारिश व बाढ़ में बहकर गंगा में आए कीटनाशकों का मछली पर पड़ता है बेहद खतरनाक प्रभाव, शोध में सामने आई भयावह तस्वीर >>