मुहम्मदाबाद : एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के खिलाफ लेखपालों ने एसडीएम को दिया पत्रक, किया प्रदर्शन
मुहम्मदाबाद। स्थानीय तहसील परिसर में भी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए लेखपालों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार किया। इसके बाद अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम मनोज पाठक को सौंपा गया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम पर जबरदस्ती साजिश के तहत लेखपालों को ट्रैप करने का आरोप लगाया। कहा कि दलाल और साजिशकर्ताओं द्वारा रूपया देकर लेखपालों को फंसाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों की छवि धूमिल हो रही है। इस मौके पर सुनील यादव, नीरज, अखिलेश कुमार, प्रवीण, सुरेंद्र यादव, दीपक यादव, महेंद्र सिंह, रविकांत कुशवाहा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज