कासिमाबाद : संत रविदास की प्रतिमा की टूटी मिली कलाई तो ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के आसना गांव स्थित संत रविदास की प्रतिमा के दाहिने कलाई की प्रतिमा टूटी हुई मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर बस्तीवासियों के जुटने के बाद पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई थी। इधर घटना के बाद जुटे बस्तीवासियों ने प्रदर्शन शुरू किया तो सीओ समेत पुलिस फोर्स ने उन्हें समझाया बुझाया। हुआ ये कि गांव में बने आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र परिसर में ही संत रविदास की प्रतिमा स्थापित है। शनिवार की सुबह बस्तीवासियों ने आरोप लगाया कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद भीड़ जुट गई। वो आक्रोशित होने लगे। इसके बाद सीओ अनिल चंद्र तिवारी व कोतवाल महेंद्र सिंह मय फोर्स पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा पहले ही क्षतिग्रस्त हुई है। जिसके लिए उपजिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर प्रतिमा के लिए कहीं अन्यत्र भूमि आवंटित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक जमीन नहीं मिली।