सैदपुर : नन्हीं कक्षाओं में गणित कैसे बने मजेदार, इसके लिए डायट में शुरू हुआ शिक्षकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर





सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को तीन दिवसीय गणित की नवाचारी विधियों और गणित किट के प्रयोग विषयक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के पूर्व उप सचिव डॉ रामअवतार यादव ने किया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों की विषयगत कमियों को दूर करने का मौका मिलता है। कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षक परिपक्व बनता है और उसके ज्ञान में वृद्धि होती है। प्रशिक्षित शिक्षक कक्षाओं में अपने शिक्षण को रोचक और गुणवत्तापरक बना सकता है। कहा कि प्रशिक्षणार्थी मन एवं तन से प्रशिक्षण लेकर कक्षाओं में जाकर उन्हें छात्रों में उतारने का प्रयास करें। उन्होंने प्रशिक्षण के हर सत्र के प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की सलाह दी। कहा कि गणित एक रोचक विषय है। इसका शिक्षक फुर्तीला और बेहतर प्रस्तुतीकरण करने वाला होता है। इसलिए यह प्रशिक्षण उनके लिए रोचक होगा। गणित किट का प्रयोग करके शिक्षक अपने शिक्षण पद्धति को सरल बना सकते हैं। साथ ही कक्षाओं में नवाचारी विधियों का प्रयोग करके शिक्षा को गुणवत्ता और प्रभावी रूप दिया जा सकता है। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता अभय चन्द्रा ने भी प्रशिक्षण दिया। शिविर में मनिहारी, बिरनो, सदर, नगर आदि क्षेत्रों के गणित के शिक्षक भाग ले रहे हैं। जिसके क्रियान्वयन के लिए राकेश कुमार यादव को नोडल टीचर बनाया गया। वहीं प्रशिक्षकों में मास्टर ट्रेनर्स रामलखन यादव, सुरेन्द्र बहादुर, अरविंद शर्मा, राकेश कुमार सिंह, पंकज चतुर्वेदी और राजेश दुबे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : लालच देकर व धमकाकर हिंदुओं का धर्मांतरण करा रहे 3 गिरफ्तार, गए जेल
सैदपुर में अनोखे अंदाज में मना किसान दिवस, एमके ट्रेडर्स के मनोज यादव व सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष सिंह ने बच्चों में बांटी खाद्य सामग्री >>