सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद, 25 में सिर्फ 4 निस्तारित





सैदपुर। जिले की सभी तहसीलों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर स्थित तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड की अध्यक्षता में कुल 25 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर सिर्फ 4 की ही निस्तारण किया जा सका। इस दौरान कई मामलों की सुनवाई के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पूर्व में की गई लापरवाही का पता चला, जिस पर उन्होंने संबंधित को बुलाकर फटकार भी लगाई। कहा कि मौके पर जाकर पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ मामलों का निस्तारण करें। अगर किसी मामले के निस्तारण में लापरवाही या कमी की शिकायत मिली तो कार्रवाई तय है। इस मौके पर सीओ अनिल कुमार, तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, मीना गोंड, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, कोतवाल योगेंद्र सिंह, एसओ प्रवीण यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : नैसारा में एक साल से खतरनाक ढंग से टूटकर हवा में लटका है हाईटेंशन तार का पोल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सैदपुर : अमित शाह के खिलाफ बसपा की संजय वन पार्क में हुई बैठक, 24 दिसंबर को डीएम को देंगे राष्ट्रपति के नाम का पत्रक >>