सैदपुर : अमित शाह के खिलाफ बसपा की संजय वन पार्क में हुई बैठक, 24 दिसंबर को डीएम को देंगे राष्ट्रपति के नाम का पत्रक





सैदपुर। नगर के संजय वन पार्क में शनिवार को बसपा की बैठक हुई। जिसमें देश की संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बीते दिनों डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को उनका अपमान बताकर उनसे माफी मांगने की बात कही गई। इस दौरान वाराणसी मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि अमित शाह देश के एक महत्वपूर्ण पद पर बैठकर जिस तरह का बयान दे रहे हैं, वो देश की संप्रभुता व संविधान के खिलाफ है। कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान करके अमित शाह ने भाजपा की मंशा को दिखा दिया है। वहीं लोकसभा प्रत्याशी रहे उमेश सिंह के भाई विवेक सिंह ने कहा कि अमित शाह ने संसद में एक छुटभैया नेता की तरह बयान देकर देश के हर वर्ग के लोगों की भावना को आहत किया है। कहा कि पूरा देश जहां डॉ. अंबेडकर को पूजता है, वहीं गृहमंत्री का इस तरह का बयान अक्षम्य है। कहा कि जब तक अमित शाह माफी मांगकर इस्तीफा नहीं देंगे, उन्हें देश माफ नहीं करेगा। विवेक सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व की अपील पर आगामी 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रक दिया जाएगा। जिसके तहत गाजीपुर में भी बसपा नेतृत्व द्वारा जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राजतिलक, जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति, लालधारी राम, अरविंद कुमार, आयुष रत्न, हर्षदेव मिश्र, अरूण पांडेय, विमल सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद, 25 में सिर्फ 4 निस्तारित
अगर करना है खुद का टीबी से बचाव तो रोगियों के निकट सम्पर्की जरूर खाएं बचाव की दवा, जिले में करीब 38 हजार लोग खा रहे हैं दवा >>