देवकली : नैसारा में एक साल से खतरनाक ढंग से टूटकर हवा में लटका है हाईटेंशन तार का पोल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र के तहत नैसारा गांव में हाईटेंशन लाइन का सीमेंटेड पोल पिछले एक साल से जड़ से टूट चुका है और वो उन खींचे गये तारों के सहारे खतरनाक ढंग से लटका हुआ है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार को संभालने वाला सीमेंटेड पोल लगभग एक वर्ष से जड़ से टूटकर लटका हुआ है। शायद किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने पर टूट गया था। इसकी सूचना कई बार पहाड़पुर विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारियों को दी गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बताया कि उक्त पोल के पास से लोगों का आवागमन होता रहता है। तेज हवा के कारण कभी भी उससे जनधन की हानि हो सकती है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए टूटे पोल को जल्द से जल्द बदलवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : मंगारी पट्टी नहर पर भैंस लदी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवक घायल, एक की हालत गम्भीर
सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद, 25 में सिर्फ 4 निस्तारित >>