भीमापार : मंगारी पट्टी नहर पर भैंस लदी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवक घायल, एक की हालत गम्भीर





भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के मंगारी पट्टी नहर पर शनिवार की सुबह 11 बजे भैंस लादकर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को मिर्जापुर पीएचसी पहुंचाया, जहां से एक को सैदपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया। खानपुर के रामपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुरेश राजभर पुत्र रामजतन राजभर, 19 वर्षीय दिनेश राजभर भानु पुत्र बबलू राजभर निवासी डढ़वल सादात अपने जीजा प्रमोद राजभर निवासी इटवां रामपुर सादात के साथ एक ही बाइक से जा रहा था। अभी वो मंगारी पट्टी नहर पर पहुंचे ही थे कि तभी सामने से भैंस लादकर आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें तीनों छिटककर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए। घटनों में सुरेश के सिर से मांस निकलकर बाहर आ गया था। वहीं प्रमोद का पैर व दिनेश का हाथ टूट गया था। घटना के बाद तीनों को फौरन पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से सुरेश को सैदपुर रेफर कर दिया गया। इधर टक्कर मारने के बाद पिकअप लेकर चालक भागने लगा तो गांव के युवकों ने दौड़ाया। ये देखकर आगे जाकर चालक पिकअप को सड़क किनारे खड़ी करके फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची मखदुमपुर पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर चली गयी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष की मां प्रभावती राय का निधन, शोक की लहर
देवकली : नैसारा में एक साल से खतरनाक ढंग से टूटकर हवा में लटका है हाईटेंशन तार का पोल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा >>