गाजीपुर : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर हुई भाषण प्रतियोगिता में संध्या ने मारी बाजी, अंजली व ब्यूटी ने हासिल किया स्थान
गाजीपुर। नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पूर्व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ‘अटल बिहारी वाजपेई एवं सुशासन’ विषयक विचार गोष्ठी भी हुई। इस दौरान छात्राओं ने इस विषय पर विचार रखे। जिसमें खुशी सिंह, आयुषी यादव, ब्यूटी यादव, अंजली कुमारी, संध्या राजभर, निक्की कुमारी, साक्षी सिंह, बबली कुमारी, पायल, प्रज्ञा वर्मा, शांति सोनी, राजश्री मोदनवाल आदि दो दर्जन छात्राओं ने अपनी बात रखी। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा छात्राओं के भाषण के कथ्य, प्रस्तुति व प्रभाव के आधार पर मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में एमए के तृतीय सेमेस्टर की संध्या राजभर ने प्रथम, प्रथम सेमेस्टर की अंजली वर्मा द्वितीय व बीए तृतीय सेमेस्टर की ब्यूटी यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिसके बाद प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी ने तीनों विजेताओं को बधाई देकर उनका हौसलाफजाई किया। इस दौरान मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ. शिवकुमार व हिंदी की सहायक प्रवक्ता डॉ. संगीता ने छात्राओं को आवश्यक टिप्स दिए। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. शशिकला जायसवाल ने किया।