जमानियां : एक के बाद एक करके आपस में टकराई 3 बाइकें, वृद्ध समेत 4 घायल, टक्कर मारने वाले 2 की हालत गंभीर





जमानियां। नोनहरा थानाक्षेत्र के चकफरीद गांव स्थित कठवामोड़-कासिमाबाद मार्ग पर सरकारी स्कूल के पास तेज रफ्तार तीन बाइकें एक के बाद एक करके आपस में टकरा गईं। जिससे तीनों बाइकों पर सवार 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार को एक बाइक पर बैठकर दो लोग कासिमाबाद की तरफ जा रहे थे। तभी सामने जा रहे बाइक चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे पीछे आ रही तेज रफ्तार बाइक की उससे टक्कर हो गई और उसके पीछे आ रही बाइक भी उससे टकरा गई। घटना में जंगीपुर के शेखवापुर निवासी 35 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र मंगरु राम घायल हो गया। वहीं कठवा मोड़ की तरफ आ रहे उसके पीछे मौजूद नोनहरा के पारा निवासी 20 वर्षीय श्यामजी यादव पुत्र सिमरत यादव व 25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र पप्पू भारती भी बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित होकर कठवा मोड़ की तरफ जा रहे फतेहपुर बड़ेसर निवासी 60 वर्षीय रामदयाल की बाइक से टकरा गई। जिससे वो भी गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां से अरविंद व रवि को गंभीर हाल में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व ऑटो की हुई भीषण टक्कर में मासूम बच्चे समेत दर्जन भर लोग घायल, सभी की हालत गंभीर
गाजीपुर : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर हुई भाषण प्रतियोगिता में संध्या ने मारी बाजी, अंजली व ब्यूटी ने हासिल किया स्थान >>