जमानियां : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व ऑटो की हुई भीषण टक्कर में मासूम बच्चे समेत दर्जन भर लोग घायल, सभी की हालत गंभीर
जमानियां। थानाक्षेत्र के हेतिमपुर स्थित एनएच 24 पर दैत्रावीर बाबा के सामने तेज रफ्तार ऑटो व स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मासूम बच्चे समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। वहीं स्कॉर्पियो पलट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह से घायलों को निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इधर बड़ी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी व तहसीलदार रामनारायण वर्मा भी पहुंच गए थे। वहां से वो अस्पताल भी पहुंचे और घायलों का हाल जानकर चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बिहार के डुमरी निवासी एक ही घर के लोग स्थानीय लोदीपुर मुहल्ला निवासी कविन्द्र राम के घर आए थे। कविंद्र की ससुराल डुमरी में थी और वो सभी उनके ससुराली थे। इस बीच ऑटो में सवार होकर वापस घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। अभी वो दैत्रावीर बाबा स्थल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दिया। जिसके चलते लोग घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े। इधर घटना के बाद ऑटो में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को निकालना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। जहां से रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर हर तरफ जूते चप्पल पड़े हुए थे। इस दौरान घटना में बिहार के डुमरी गावं के 12 साल के प्रिंस पुत्र बलिराम समेत प्रीति कुमारी 22, पंचरत्नी 53, पिंकी 42, प्रिया 32, मोनिका 24, सुनील 45, एक मासूम बच्चा व 3 अज्ञात महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।