गाजीपुर : टीबी मुक्त भारत की दिशा में प्रधान का सशक्त कदम, गांव को टीबी मुक्त बनाने के लिए लगवाया शिविर, सीएमओ ने भी सराहा





ग़ाज़ीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प के क्रम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत योजना भी चलाई जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को गाजीपुर के रसूलपुर टी शेखपुर गांव में स्वास्थ्य एवं बलगम परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ सुनील पांडे व विशिष्ट अतिथि डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधान कल्पना यादव द्वारा 10 क्षय रोग मरीजों को पोषण पोटली दी गई। साथ ही सीएमओ द्वारा 25 मरीजों को, क्षय रोग अधिकारी द्वारा 15 मरीजों को, सुभाकरपुर सीएचसी के अधीक्षक द्वारा 15 मरीजों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने का संकल्प लिया गया। सीएमओ ने कहा कि टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत इसका आयोजन किया गया है। कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने बलगम की जांच कराएं और किसी भी तरह के अगर लक्षण मिलते हैं तो उसे गंभीरता से लें। कहा कि बीमारों का निःशुल्क इलाज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि भारत सरकार की टीबी मुक्त भारत की मंशा के क्रम में हमने अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत इसे आयोजित किया गया है। शिविर में टीबी सहित एचआईवी, नेत्र, ब्लड प्रेशर, शुगर व मौसमी बीमारों की भी जांच की गई। कहा कि आने वाले समय में भी शिविर लगाए जाएंगे। इस मौके पर रीमा यादव, बैजनाथ तिवारी, धीरेंद्र कुमार सिंह, शशि यादव, कमल पाल, अंकित कुशवाहा, राजेश यादव, पवन यादव आदि रहे। संचालन अभिषेक कुशवाहा पंकज ने व आभार प्रतिनिधि कमलेश यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 25 हजार रूपए का ईनामियां बदमाश का हुआ हॉफ एनकाउंटर, गिरफ्तार
जमानियां : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो व ऑटो की हुई भीषण टक्कर में मासूम बच्चे समेत दर्जन भर लोग घायल, सभी की हालत गंभीर >>