भांवरकोल : पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 25 हजार रूपए का ईनामियां बदमाश का हुआ हॉफ एनकाउंटर, गिरफ्तार
भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने पुलिस पर हमला करके भाग रहे 25 हजार रूपए के ईनामियां बदमाश को हॉफ एनकांउटर में गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर पुलिस माढ़ूपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी पखनपुरा की तरफ से हेलमेट लगाकर एक बाइक सवार आया तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो पुलिस पर बाइक चढ़ाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाया तो वो मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने तत्काल वायरलेस पर सूचना दी तो मुहम्मदाबाद कोतवाल ने जयनगर तिराहे पर घेरेबंदी कर दी। जैसे ही बदमाश वहां पहुंचा तो खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया। जिसके बाद उसने बाइक को फेंक दिया और खुद झाड़ियों की तरफ भागा। इसके बाद पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके बाएं पैर में लगी और वो गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल दबोच लिया और उससे असलहा छीन लिया। इसके बाद उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी निवासी वीरपुर भांवरकोल बताया। उस पर फरार होने के चलते 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। पुलिस पर दर्ज मुकदमों की तफ्तीश कर रही है। फिलहाल पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है।