शादियाबाद : दो जातियों को अपशब्द कहने व स्वजातीय गोलबंदी करने वाले गालीबाज जेई को विभाग ने किया सस्पेंड, मुकदमा दर्ज
शादियाबाद। एक दिन पूर्व क्षत्रिय व ब्राह्मण वर्ग को अपशब्द बोलकर ऑडियो वायरल करने वाले बिजली विभाग के गालीबाज अवर अभियंता पर आखिरकार गाज गिर ही गई और अधीक्षण अभियंता ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करके जांच बिठा दी है। बता दें कि हंसराजपुर उपकेंद्र पर तैनात किए गए जेई अनिल राव बेदी ने किसी गांव के स्वजातीय युवक से फोन पर बातचीत की थी। बातचीत के दौरान जहां उसने ब्राह्मण व क्षत्रिय वर्ग के साथ अपशब्द जोड़कर संबोधित किया था, वहीं स्वजीतय लोगों को हर गांव में एकजुट करके कुछ प्लानिंग करने की भी बात कही थी। उक्त बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में भी हड़कंप मच गया था। इधर ऑडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण दर्जनों की संख्या में जब उपकेंद्र पर पहुंचे तो जेई वहां से फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां धरना प्रदर्शन किया तो वहां नायब तहसीलदार पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उन्हें भी बंधक बना लिया था तो थानाध्यक्ष मय फोर्स पहुंचे। इसके बाद अधीक्षण अभियंता भी पहुंचे और समझाया बुझाया। इसके बाद अशोक सिंह पप्पू ने ने आरोपी के खिलाफ थाने में जान से मारने की धमकी आदि देने की नामजद तहरीर दी। जिसके बाद जहां आरोपी जेई को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया, वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं ऑडियो वायरल होने के मामले में माना जा रहा है कि जिससे जेई बातचीत कर रहा था, उसी ने उससे निजी खुन्नस में ऑडियो को वायरल किया है। क्योंकि बातचीत के दौरान कई बार उक्त व्यक्ति द्वारा जेई को कुछ ऐसी बातें कहने के लिए भी उकसाया गया सुनाई दे रहा है।