सैदपुर : कोच अमित सिंह की कठोर ‘साधना’ से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से सोना खींच लाई महिला बॉक्सर, पूरे जिले का रोशन हो रहा नाम





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की बॉक्सिंग खिलाड़ी साधना राजभर ने अपनी प्रतिभा का पूरे प्रदेश में फिर से झंडा गाड़ दिया है। बीते 16 से 18 दिसंबर तक प्रयागराज में आयोजित जूनियर बालिका स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में साधना ने स्वर्ण पदक जीतकर जहां अपनी कर्मस्थली गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है, वहीं सैदपुर व गाजीपुर का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है। इसके पूर्व साधना ने जिले से लगायत मंडल स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था। जिसके चलते उनका चयन वाराणसी की मंडलीय टीम में हुआ था। इसके बाद साधना ने बालिकाओं के 46 किग्रा वर्ग में खेलते हुए लखनऊ मंडल, प्रयागराज मंडल, गोरखपुर मंडल और मुरादाबाद मंडल के खिलाड़ियों को पटखनी देते हुए विजेता बनकर सीधे स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले सब जूनियर स्तर पर भी साधना ने राज्य स्तर पर स्वर्ण व राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीता है। बताया कि अब जूनियर स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन कराकर साधना ने अपनी व अपने कोच अमित कुमार सिंह की कई सालों की कठोर ‘साधना’ को साबित कर दिया है। जिला बॉक्सिंग संघ के मुख्य संरक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि साधना की वापसी पर उसे सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ग्रापए के जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा
शादियाबाद : दो जातियों को अपशब्द कहने व स्वजातीय गोलबंदी करने वाले गालीबाज जेई को विभाग ने किया सस्पेंड, मुकदमा दर्ज >>