गाजीपुर : ग्रापए के जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा
गाज़ीपुर। नगर के मिश्रबाजार स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर जिला इकाई की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रापए के प्रति जिम्मेदारियों के बाबत सभी ने प्रमुख रूप से चर्चा की। इस दौरान सभी तहसील प्रभारियों को नए सत्र के पहचान पत्र के लिए सदस्यता फॉर्म देने के साथ सही व कर्मठ पत्रकारों को संगठन का सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय दरोगा ने ग्रापए की जानकारी व उपयोगिता बताते हुए सभी तहसील अध्यक्षों को सक्रिय होने की बात कही। कहा कि इसके लिए सभी अध्यक्ष अपनी तहसीलों में प्रत्येक माह में एक बार बैठक करके आपस में विचार विमर्श अवश्य करें। कहीं भी पत्रकारों को कोई समस्या हो तो जानकारी दें, संगठन सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा। कहा कि सभी लोग सदस्यता फार्म भरकर निर्धारित जगहों पर आगामी 14 जनवरी तक जमा कर दें। इसके बाद जिला इकाई के जिला मीडिया प्रभारी के रूप में राधेश्याम यादव पप्पू को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस मौके पर जिला संरक्षक सत्येंद्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विनीत दुबे, मुकेश उपाध्याय, अरुण तिवारी, मृत्युंजय सिंह, इमादुद्दीन अहमद, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र वर्मा, शमशाद अहमद, विकास कुमार सिंह आदि रहे। संचालन वरिष्ठ उपाध्याय व जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।