गाजीपुर : 5 से 8 जनवरी तक गायत्री परिवार कराएगा 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, 22 दिसम्बर को रखी जाएगी पहली ईंट
गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आगामी से 8 जनवरी तक 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ व व्यसन मुक्ति दीप महायज्ञ का आयोजन ददरीघाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर किया गया है। जानकारी देते हुए मंदिर के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए 22 दिसंबर को भूमि पूजन किया जाएगा। बताया कि शान्तिकुंज में 1926 से प्रज्ज्वलित अखण्ड दीप व 2026 में अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी के तहत पूरे देश में इस कार्यक्रम के तहत यज्ञीय आयोजन, युवा व कन्या कौशल शिविरों का आयोजन, दंपत्ति सम्मेलन आदि किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गाजीपुर में भी ये 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं व्यसन मुक्ति दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया है। बताया कि 22 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल पर यज्ञशाला निर्माण, प्रवचन मंच, प्रदर्शनी, आवास आदि का निर्माण शुरू किया जाएगा।