लालसा ग्रुप के रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी में शुरू हुआ बी. फॉर्मा व डी. फॉर्मा में प्रवेश, ये है अंतिम तिथि



बहरियाबाद। फार्मेसी क्षेत्र में क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी. फार्मा व डी. फार्मा में प्रवेश शुरू हो गया है, साथ ही प्रवेश के लिए समय भी काफी सीमित है। इस बाबत जानकारी देते हुए लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन व विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि डी फार्मा में प्रवेश के लिए 11 दिसंबर से ही काउंसिलिंग की जा रही है। बताया कि 3 चरणों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया की जा रही है। इसका पहला चरण 11 से 16 दिसंबर, दूसरा चरण 17 से 21 दिसंबर व तीसरा चरण 22 से 26 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी इन तय तिथियों के बीच काउंसिलिंग कराकर प्रवेश ले लें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज