सैदपुर : सीडीओ ने हैचरी का किया औचक निरीक्षण, जायजा लेकर जल जीवन मिशन के पानी टंकी का किया निरीक्षण





सैदपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत क्षेत्र के डहन में बने मत्स्य बीज यानी हैचरी का औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने शुक्रवार की शाम को किया। इस दौरान उन्होंने हैचरी संचालक से आवश्यक जानकारी ली और पूछा कि यहां कितनी मछली का उत्पादन होगा और उनसे एक वर्ष में कितनी आय होगी? जिस पर संचालक ने बताया कि यहां हो रहे उत्पादन से एक वर्ष में करीब 15 से 20 लाख रुपये की आमदनी होने की संभावना है। कहा कि शासन की तरफ से मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चालू की गई है, जिसका लाभ उठाकर मत्स्य पालक अच्छी आमदनी कर सकते हैं। कहा कि मत्स्य बीज हैचरी बनाने में सरकार द्वारा 60 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है। वहां से वो जल जीवन योजना के तहत डहन में ही बनी पानी की टंकी, चहारदीवारी आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद उससे अब तक कनेक्शन लेने वाले लोगों की संख्या के बाबत पूछताछ की और जल्द से जल्द सभी को कनेक्शन देने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र यादव, जिला मत्स्य अधिकारी सपना पुरी, मत्स्य निरीक्षक महेश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : लंबे समय से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार
लालसा ग्रुप के रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी में शुरू हुआ बी. फॉर्मा व डी. फॉर्मा में प्रवेश, ये है अंतिम तिथि >>