देवकली : संविदाकर्मी ने कथित रूप से जेई पर किया हमला, मोबाइल छीनकर हुआ फरार, मुकदमा दर्ज





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली स्थित हनुमान सिंह इंटर कॉलेज के पास नकाबपोश बदमाशों ने चोचकपुर व पहाड़पुर विद्युत उपकेंद्र के जेई दीपक कुमार पर हमला करके घायल कर दिया और कथित रूप से उनका महंगा मोबाइल छीन लिया। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित जेई ने थाने में अपने संविदा सहकर्मी समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी। जेई दीपक कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि वो शुक्रवार की दोपहर बाइक से जा रहे थे। तभी हनुमान सिंह इंका के पास पहाड़पुर उपकेंद्र के संविदाकर्मी शशिकांत कुमार ने अपने साथियों के साथ रोका और हेमलेट निकालकर हमला करके मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद मेरा महंगा मोबाइल लेकर फरार हो गए। तहरीर देकर बताया कि शशिकांत बीते दिनों ड्यूटी से गायब था तो इसके लिए मेरे द्वारा उसकी अनुपस्थिति दर्ज की गई थी। जिसे उसने हटाने को कहा था लेकिन मैनें नहीं हटाया था। इसी खुन्नस में उसने इस घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मुंसफी में लगे लोक अदालत में अपराध के 201 व सिविल के 8 मामले निस्तारित
देवकली : एक मां 3-4 बच्चों को आराम से पाल लेती है लेकिन 3-4 बच्चे मिलकर भी एक मां की सेवा नहीं कर पाते - सोनम शास्त्री >>