गाजीपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद ओमप्रकाश राय ने शिवपूजन बाबा आश्रम में पूजन कर लिया आशीर्वाद





गाजीपुर। भाजपा गाजीपुर का जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद ओमप्रकाश राय मंगलवार को करंडा के तुलसीपुर दीनापुर स्थित शिवपूजन बाबा आश्रम पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। बता दें कि जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय आदि आश्रम से पूर्व से ही जुड़े हुए हैं। जिसके चलते वो यहां आते रहते हैं। मान्यता है कि यहां पर आकर मांगी गई मनोकामना अवश्य पूरी होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : आरजे शंकरा नेत्रालय के चिकित्सकों ने लोगों की आंखों का निःशुल्क किया परीक्षण, 9 को किया गया रेफर
देवकली : यादव समाज ने मृत्यु भोज का बहिष्कार कर आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, लोगों से की अपील >>