गाजीपुर : लोगों को लोन देने वाला बैंक ही खुद बन गया कर्जदार तो हो गई कड़ी कार्यवाही, लोगों में बना चर्चा का विषय



गाजीपुर। लोगों को लोन देने वाले बैंक ही जब खुद कर्जदार बन जाएं और कर्ज न चुकाने पर उन पर कार्यवाही भी हो जाए तो ये घटना लोगों में चर्चा का विषय बन ही जाती है। मामला डेढ़गांवा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा का है। जहां बिजली बिल का बड़ा बकाया न चुकाने पर बिजली विभाग ने शाखा की बत्ती ही गुल कर दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। एकमुश्त समाधान योजना खत्म होने के बाद विभाग ने बकाएदारों से वसूली तेज कर दी है। इसी क्रम में सुहवल, डेढ़गांवा आदि क्षेत्रों में सोमवार को उपखंड अधिकारी प्रवीण मौर्य के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और बकाए वाले कुल 14 बिजली कनेक्शन काटे गए। जिसमें डेढ़गांवा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा भी शामिल थी। उक्त शाखा पर करीब 1 लाख रूपए का बिल बकाया था। अभियान के दौरान कुल 14 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। साथ ही अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाए जाने पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया और कई बकाएदारों से 70 हजार रूपए के राजस्व की वसूली की गई। वहीं 4 उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन व दो नए मीटर लगाए गए। अभियान के दौरान हड़कंप मचा रहा।