देवकली : आरजे शंकरा नेत्रालय के चिकित्सकों ने लोगों की आंखों का निःशुल्क किया परीक्षण, 9 को किया गया रेफर



देवकली। बासूचक विकास संस्थान के तत्वावधान में देश के प्रख्यात वाराणसी के आरजे शंकरा नेत्रालय द्वारा मंगलवार को बासूचक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां आरजे शंकरा नेत्रालय से आए विश्व प्रसिद्ध चिकित्सकों ने लोगों के आंखों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवा दी। इस दौरान शिविर में बासूचक व धनईपुर समेत आसपास के गाँवों से कुल 129 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया था। जिसके बाद उनकी आंखों की जांच की गई। सभी की आंखों के विस्तृत जांच के बाद ग्लूकोमा एवं मोतियाबिंद से पीड़ित कुल 9 मरीजों को बेहतर जांच, नेत्र सर्जरी और लेंस प्रत्यारोपण के लिए आरजे शंकरा नेत्रालय के लिए रेफर किया गया। इस दौरान शिविर में नेतृत्व कर रहे युगल चंद्र सहित नेत्र चिकित्सक डॉ. रजित, सहायक आरती, नर्सिंग प्रभारी किरण सिंह, श्याम आदि ने सहयोग दिया। इस दौरान शिविर में आए मरीजों व उनके परिजनों के पेयजल सहित भोजन की व्यवस्था बासूचक विकास संस्थान व सहयोगी समाजसेवियों द्वारा की गई थी। संस्थान के पदाधिकारियों ने आभार जताते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से ही ये नेक कार्य संभव हो पाया है। कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। इस मौके पर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ सिंह, बासूचक विकास संस्थान के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, आयोजक श्याम बिहारी सिंह ’दादा’, सह-संयोजक सतीश सिंह, राघवेंद्र सिंह रॉबिंस, शिवांक सिंह छोटू, डॉ. पंकज सिंह, राजेश सिंह, इंद्रकेश सिंह, अवधेश सिंह, सन्नी, संतोष कश्यप, प्रदीप आदि रहे।
