शादियाबाद : निरंकारी संत समागम का हुआ आयोजन, दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु



शादियाबाद। क्षेत्र के कुसुम कलां माध्यमिक विद्यालय में निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। वाराणसी से आए ज्ञान प्रचारक संत संतोष यादव पालकीवाला ने कहा कि सतगुरु की कृपा से ही जीव जन्म -मरण से मुक्त होकर परम धाम में वास कर सकता है। कहा कि जन्म है तो मृत्यु शाश्वत सत्य है। जन्म और मृत्यु के बीच के जीवन को जागृत करना ही मानव का मूल लक्ष्य है। कहा कि सत्संग से प्राप्त आनंद से ही जीव को परम आनंद की प्राप्ति होती है। संतों की कृपा से ही जीव को सत्संग प्राप्त होता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सम्पूर्ण अवतार वाणी के काव्य पाठ से हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक राधेश्याम, शिवचंद राम, ब्रांच प्रमुख अमित सहाय, राजेन्द्र पांडेय, फौजदार यादव, दूधनाथ, रामाश्रय ठाकुर, शिवबचन राम, सुभाष राय, राजन, मुन्ना, प्रवीण महाजन, डॉ. केके सिंह, उपेन्द्र सिंह, विंध्याचल वर्मा, नंदिनी वर्मा, सुंदर लाल, नरसिंह, राममूरत, टुनटुन सेठ, आशीष, निशा, सविता चौहान आदि रहे। संचालन राजा राम गुप्ता व आभार मुखी प्रताप ने ज्ञापित किया।