खानपुर : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, पहले ही दिन 34 पंजीकृत





खानपुर। क्षेत्र के कूढ़ालंबी गांव में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। समाजसेवी विनोद शर्मा के शांति फाउंडेशन के तत्वावधान में समाज की जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है। बतौर मुख्य अतिथि गांव के प्रधान विष्णुकांत शास्त्री ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। जिसके बाद विनोद शर्मा ने बताया कि ये केंद्र महिलाओं व युवतियों के लिए निःशुल्क रूप से चलाया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि उनकी मां की इच्छा थी कि महिलाओं को निःशुल्क रूप से सिलाई का प्रशिक्षण मिले। उनकी इच्छा पूरी करने के लिए इसका आयोजन किया गया है। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बेटियों को शांति फाउंडेशन द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान पहले ही दिन कुल 34 महिलाओं ने पंजीकरण कराया। इस मौके पर जयशंकर दुबे, रमाकांत दुबे, रामकृत यादव, सलोनी, चांदनी, अन्नू, रोली, अल्फा, खुशी, संगीता, सुंदरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 12 से 24 मार्च तक टीबी उन्मूलन के लिए कई गतिविधियों का आयोजन करोगा ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया
शादियाबाद : निरंकारी संत समागम का हुआ आयोजन, दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु >>