गाजीपुर : महिला उत्पीड़न पर रोकथाम व पीड़ितों को न्याय दिलाने को गाजीपुर में 19 मार्च को राज्य महिला आयोग करेगा समीक्षा बैठक



गाजीपुर। प्रदेश में महिला उत्पीड़न पर रोकथाम लगाने व व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के बाबत उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा समीक्षा व महिला सुनवाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत आवेदकों की सुविधा के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाऊसों में संबंधित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या उनकी तरफ से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष व संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान मार्च के तृतीय बुधवार यानी 19 मार्च की सुबह 11 बजे से गाजीपुर में ये समीक्षा बैठक की जानी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि गाजीपुर में समीक्षा बैठक के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द को नामित किया गया है। बताया कि 19 मार्च की सुबह 11 बजे लोक निर्माण विभाग के गाजीपुर स्थित गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक होगी।