सिधौना : खानपुर कोऑपरेटिव के सचिव पर 6.44 लाख के गबन का आरोप, सील किए गए भवन व गोदाम, मचा हड़कंप



सिधौना। क्षेत्र के खानपुर किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बी पैक्स के सचिव पर गबन के आरोप के चलते खानपुर कोऑपरेटिव भवन व गोदाम को सील कर दिया गया। साथ ही उक्त सचिव के निर्देशन में चलने वाले दो अन्य केंद्रों को भी सील कर दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है। खानपुर कोऑपरेटिव भवन व गोदाम के सचिव शिवप्रकाश तिवारी हैं। उनके पास यहां के साथ ही मौधा व नायकडीह का भी चार्ज था। इस बीच शिकायतें मिली कि उनके द्वारा जिला मुख्यालय से खाद तो उठाया जाता है लेकिन उसकी कीमत नहीं जमा कराई जाती और चेक को सेटल नहीं किया जाता। जिसके चलते बीते 28 जनवरी को एडीसीओ दीपक वर्मा ने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ समिति का निरीक्षण किया था। उस दौरान पाया गया कि खाद बिक्री से मिले लाखों रूपयों को बैंक में नहीं जमा किया गया। साथ ही चेक भी समायोजित नहीं कराया गया। जिसके बाद जब सचिव को फोन किया गया तो उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। यहां तक कि अध्यक्ष व अधिकारियों के फोन भी नहीं उठाता था। जिसके चलते उक्त धन के गबन की आशंका पैदा हो गई। इसके बाद एडीसीओ व सैदपुर के शाखा प्रबंधक ने समिति का निरीक्षण किया तो उसे समय भी सचिव नहीं मिले। कई बार सूचना देने के बावजूद वो नहीं आए। इसेक बाद 1 मार्च को सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय द्वारा सचिव को 3 दिनों के अंदर का स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। नोटिस के बावजूद सचिव नहीं आए। जिसके बाद 5 मार्च को सभापति ने पुनः पत्र भेजा कि अगर सचिव समिति पर उपस्थित होकर कार्य पूर्ण व खाद की धनराशि को बैंक में जमा नहीं करते हैं तो समिति को सील कर दिया जाए। इसके बावजूद सचिव नहीं आए। जिसके चलते आज एडीसीओ दीपक वर्मा ने अंदर रखे कागजों, दस्तावेजों आदि को सुरक्षित करने के लिए भवन व गोदाम को सील कर दिया। साथ ही मौधा व नायकडीह के भवन को भी सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। बताया कि फरार सचिव पर कुल मिलाकर 6 लाख 44 हजार रूपए के गबन करने का आरोप है। बताया कि भवन को सील करने के बाद अब मजिस्ट्रेट के आदेश पर अभिरक्षा में सील को खोलकर दस्तावेजों को जुटाया जाएगा और साक्ष्य जुटाकर गबन के आरोपी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।